YRKKH Written Update 3rd March 2025| Photo Credit: hotstar
YRKKH Written Update 3rd March 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। पोद्दार हाउस में शिवानी की वापसी ने पूरा माहौल ही बदलकर रख दिया है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान अपनी मां शिवानी के साथ पोद्दार हाउस छोड़कर निकल जाएगा। अबिरा भी अरमान के साथ डजाने का फैसला लेगी।
शिवानी कहेगी कि विद्या ने अरमान को पाला है। इस पर अरमान कहता है कि, विद्या ने उसे अपने फायदे के लिए पाला है। अरमान विद्या के स्वार्थी कदम पर सवाल अठाते नजर आएगा। विद्या कहेगी कि अरमान उसे छोड़कर नहीं जा सकता। तभी दादी सा उसे अरमान को जाने देने के लिए कहेगी। कावेरी विद्या से कहेगी कि संघर्ष करने के बाद अरमान के अकट ठिकाने आ जाएगी। वहीं, संजय कहेगा कि, अरमान ने पोद्दार फ़र्म से कमाई करके जूता कमाया है। इसके बाद अरमान अपने जूते भी उतार देता है। रोहित, मनोज और मनीष भी अरमान को रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन अरमान अपने फैसले पर अडिग रहेगा।
इधर, दादी सा कहेगी की अगर कोई अरमान और अभिरा के पीछे जाता है तो उन्हे पोद्दार से रिश्ता तोड़ना होगा। माधव शिवानी के पीछे जा रहा होगा तभी विद्या धमकी देगी की अगर वो अरमान और शिवानी के साथ चले गए तो वह आत्महत्या कर लेगी। अरमान, अभिरा और शिवानी अपने नए सफर पर निकल जाते हैं। अभिरा कहती है कि अगर अरमान चाहे तो वह आखिरी बार घर देख सकता है। लेकिन, अरमान घर से कोई भी रिश्ता रखने से इनकार कर देता है। अरमान को नंगे पाव देख अभिरा अपने अपने जूते उतार देती है। अरमान कहता है कि अभिरा मनीष के पास वापस जा सकती है, तभी अभिरा कहती है कि वह अरमान का साथ देगी क्योंकि उसके लिए सिर्फ वही मायने रखता है।
Read More: Monalisa Hot Pic: फ्लोरल ड्रेस में भोजपुरी हसीना मोनालिसा ने जीता फैंस का दिल
शिवानी भावुक होकर अरमान और अभिरा से कहेगी की उसकी वजह से दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अरमान और अभिरा, शिवानी को खुद को दोष न देने के लिए कहेंगे। अरमान और अभिरा शिवानी को उसके पुराने घर ले जाने का फैसला लेंगे। शिवानी अरमान से कहेगी कि उसका जन्म उनके पुराने घर में हुआ था। अरमान अपने पुराने घर से अपनी नई शुरुआत करने का फैसला लेता है। वहां कावेरी और संजय को देखकर अभिरा, शिवानी और अरमान चौंक जाते हैं। अभिरा बताएगी की है कि कावेरी ने घर खरीद लिया है।
दादी सा कहेगी कि क्योंकि माधव को मूर्ख है, वह घर का किराया दे रहा था। दादी सा अरमान और अभिरा से कहेगी की वो कठिनाइओं का सामना करेंगे तो फिर पटरी पर आ जाएंगे। लेकिन, अरमान कावेरी से कोई एहसान लेने से इनकार कर देता है। संजय को चिंता होगी कि अगर उन्हें पता चलेगा कि अरमान फर्म का हिस्सा नहीं है तो क्लाइंट सरेंडर कर देंगे। दादी सा कहेंगी की अगर क्लाइंट अरमान की वजह से चले गए तो वह उन पर मुकदमा कर देगी। इधर, माधव विद्या पर अरमान को बरगलाने की कोशिश करने का आरोप लगाएगा। माधव कहेगा कि विद्या ने हमेशा अरमान का इस्तेमाल किया है।
रोहित अरमान को वापस घर लाने का फैसला करेगा। माधव विद्या से आगे कहेगा कि, उसने हमेशा अरमान को स्वार्थी पोद्दारों से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी। वह कहता है कि अरमान अपनी गलतियों से सीखेगा। एपिसोड के एंड में शिवनी अरमान को एपने हाथों से खाना खिलाएगी। इधर अरमान की हालत देख दूसरे वकील उसका मजाक उड़ाएंगे। तभी अभिरा आएगी और उसका साथ देगी। अभिरा अरमान के लिए जूते लाएगी और खाने का बिल भी पे करेगी। इस बीच, शिवानी बेहोश हो जाएगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि अभिरा अरमान के लिए घर की व्यवस्था करती है। अरमान कहता है कि घर भयानक है। अभिरा कहती है कि वे घर को संवार लेंगे।