X Down/ Image Credit: Freepik
नई दिल्ली। X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर ठप हो गया है। आज यानी शनिवार शाम से ही X पूरी तरह से डाउन हो गया। जिससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। X के डाउन होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी की गई है।
X Down: बता दें कि, एक्स के डाउन होते ही यूज़र्स लगातार “X Down”, “X not working” जैसे पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं एलन मस्क के एक्स ने कहा कि टीम 24/7 एक फिक्स पर काम कर रही थी, डेटा सेंटर आउटेज के बाद की समस्याओं की पुष्टि की। आउटेज की समस्या किन कारणों से हुई अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि कई बार ऐसी दिक्कतें तकनीकी खराबी की वजह से भी हो जाती हैं। मालूम हो की यह पहली बार नहीं है जब एक्स की सर्विस ठप हुई है। X पर बार बार आ रही ऐसी समस्या से दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।