Bail Gadi Marriage mahasamund bailgadi shadi
This browser does not support the video element.
Wedding Viral Video: महासमुंद: आज हम आधुनिक युग में जी रहे हैं। जहां ट्रांस्पोर्ट के कई तरह के साधन हमारे लिए उपलब्ध हैं।पूरे देश में शादी का माहोल चल रहा हैं। बारात किसी की भी हो लेकिन दूल्हे के लिए तो कार ही मंगाई जाती हैं। बांकी के बारातियों के लिए अलग अलग व्यवस्था घर वाले करवाते हैं। लेकिन क्या आपको अंदाजा हो सकता हैं कि हमारे देश में आज भी 60 का दशक जीवित हैं, जब बैलगाड़ी से दुल्हना लाई जाती थी।
जी हां बिलकुल सही सुना आपने, बैलगाड़ी से दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर आता था। इसी अंदाज को हाल ही में हुई शादी में इस्तेमाल करता दिखाया गया हैं। जो कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कराई गई हैं। जहां दुल्हा अपनी दुल्हनिया लेने बैलगाड़ी में पहुंचा था । बाराती भी किसान की वेशभूषा में थे।
Read More: इस सब्जी की कीमत है एक लाख रुपए किलो, जानिए क्यों है इतनी महंगी
Wedding viral Video दरअसल रायपुर के राजधानी रायपुर के लोधीपारा निवासी अनुराग साहू की शादी महासमुंद की रहनें वाली भाविका साहू से तय हुई थी और 29 नवम्बर को अनुराग की बारात महासमुंद के एक मैरीज पैलेस में पहुंची और जब बारात निकली तो पूरा बारात के साथ दुल्हा कौतुहल का विषय बन गया । बैंड बाजे, डीजे और आधुनिक संसाधनों के बीच अपनी छत्तीसगढ़ी परंपरा में अनुराग साहू की बारात लोगों को हैरान करने के लिए पर्याप्त था. खास बात ये रहा कि, बारात में छत्तीसगढ़ी राज गीत बज रहा था।