कोपा अमेरिका फुटबॉल में कोरोना संक्रमण के 140 मामले

कोपा अमेरिका फुटबॉल में कोरोना संक्रमण के 140 मामले

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 07:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

साओ पाउलो , 22 जून ( एपी ) ब्राजील में कोपा अमेरिका फुटबॉल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढकर 140 हो गए हैं ।

कोनमेबोल ने एक बयान में कहा कि 15235 टेस्ट कराये गए और संक्रमित लोगों का प्रतिशत 0 . 9 है ।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ने सोमवार को कहा ,‘‘ अधिकांश संक्रमित व्यक्ति कर्मचारी, बाहर से आया स्टाफ और टीम के सदस्य हें । पहले की तुलना में सक्रमण दर में कमी आई है जिससे साबित होता है कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है ।’’

चिली ने रविवार को स्वीकार किया कि उसके कुछ खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है जब उनके होटल में बाल काटने के लिये नाई को बुलाया गया था ।

चिली फुटबॉल संघ ने खिलाड़ियों के नाम या संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन पर जुर्माना लगाया जायेगा ।

एपी मोना

मोना