नई दिल्ली । भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने मंगलवार को यहां सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे महिला एशिया कप 2022 में यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टूर्नामेंट में अब तक लगातार दो जीत के बाद भारत पाकिस्तान के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। भारत ने मलेशिया के खिलाफ टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। मेघना की पहली टी20ई अर्धशतक, शैफाली वर्मा की 46 और ऋचा घोष की 33 * की धमाकेदार कैमियो ने भारत को सिलहट क्रिकेट में महिला टी 20 एशिया कप में बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ-लुईस (डीएलएस) पद्धति से मलेशिया को 30 रनों से हरा दिया।
यह भी पढ़े : DG HK Lohia : आतंकी बोले-यह हमारी तरफ से अमित शाह को गिफ्ट, DG जेल की हत्या के बाद TRF ने जारी किया प्रेस नोट!
पाकिस्तान की महिला टीम भी काफी लय के साथ खेल रही है। 7 अक्टूबर को महिला टी 20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। दोनों टीम के बीच सबसे घातक मुकाबला होने वाला है। टीम इंडिया ने शनिवार को श्रीलंका पर 41 रन से जीत दर्ज करते हुए अपने एशिया कप अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। टीम इंडिया आत्मविश्वास की भारी लहर की सवारी कर रही है क्योंकि उनके पास पहले से ही स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स अच्छी फॉर्म में हैं।
एक नजर प्लेइंग इलेवन पर
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, डी हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीरे, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
यूएई: थीर्थ सतीश (विकेटकीपर), ईशा ओझा, कविशा इगोदगे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल (कप्तान), प्रियांजलि जैन, खुशी शर्मा, समायरा धरनिधरका, माहिका गौर, वैष्णव महेश, सुरक्षा कोट्टे