काउंटी चैम्पियनशिप में अर्शदीप और नवदीप ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों को किया चारों खाने चित

काउंटी चैम्पियनशिप में अर्शदीप और नवदीप ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों को किया चारों खाने चित:Arshdeep and Navdeep in County Championship

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 05:58 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 10:06 PM IST

Arshdeep and Navdeep in County Championship

Arshdeep and Navdeep in County Championship : लंदन। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी ने ब्रिटेन में काउंटी चैम्पियनशिप में क्रमश: केंट और वोर्सेस्टरशर के लिये शानदार प्रदर्शन किया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नार्थम्पटनशर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन एक में दो विकेट लिये। वहीं सैनी ने काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन दो में डर्बीशर के खिलाफ पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया।

read more : पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुटकी, लालू यादव के लिए कड डाली ये बड़ी बात 

Arshdeep and Navdeep in County Championship : अर्शदीप ने सर्रे के खिलाफ अपने पहले मैच में चार विकेट लिये थे। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज वेस एगर ने केंट के लिये 63 रन देकर पांच विकेट लिये । केंट ने नार्थम्पटनशर को 237 रन पर रोक दिया। जवाब में केंट ने एक विकेट पर 222 रन बना लिये थे। तवांडा मुयेये 123 रन बनाकर और डेनियल बेल ड्रमंड 96 के स्कोर पर क्रीज पर हैं।

read more : मंगलवार को इन राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, होगी धन की बारिश

 

Arshdeep and Navdeep in County Championship : वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए सैनी ने चार मैचों के लिये वोर्सेस्टरशर के साथ करार किया था लेकिन वह तीन मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वेस्टइंडीज दौरा उसी समय होना है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें