मैकॉय, 21 सितंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 225 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान मिताली राज ने सर्वाधिक 61 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट लिये।
पढ़ें- ऑनलाइन Sperm ऑर्डर कर गर्भवती हुई महिला, बच्चे का भी जन्म.. नाम रखा गया E-Baby
आस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
पढ़ें- तालिबान में फूट.. सुप्रीम लीडर अखुंदजादा का कत्ल, मुल्ला बरादर को बनाया बंधक
उसकी तरफ से राचेल हेन्स ने नाबाद 93, एलिसा हीली ने 77 और कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 53 रन बनाये। दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा।