MI vs RCB IPL 2025/ Image Credit: @ImMD45 X Handle
नई दिल्ली: MI vs RCB IPL 2025: IPL के 18वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। MI और RCB के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में हैं, तो वहीं रजत पाटीदार RCB की कमान संभालेंगे। मौजूदा सीजन में RCB की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं और मुंबई इंडियंस ने अभी तक चार में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की. मुंबई ने एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे।
MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है उसकी बल्लेबाजी। ऐसा इसलिए क्योंकि, सूर्य कुमार यादव और रयान रिकेल्टन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बला भी अब तक शांत है। रोहित घुटने में चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। रोहित अब इस मैच में खेलते दिख सकते हैं। टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसके संकेत दिए हैं।
बल्लेबाजी के साथ-साथ मुंबई की गेंदबाजी में भी धार देखने को नहीं मिली है। हालांकि, मुंबई के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है और यह खबर है कि, जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह इस मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
MI vs RCB IPL 2025: RCB की टीम को अपने स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कोशली ने इस सीजन में अब तक सिर्फ KKR के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। RCB के पास फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज हैं, जो टीम को आक्रामकता प्रदान करते हैं। टीम कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की है जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। RCBके पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन उसके स्पिनर्स अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।