वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली, ये वजह आयी सामने

बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए ।

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी। बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए ।

read more:कैलारस सब्जी मंडी में लगी आग में 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान, व्यापारियों ने लगाया आरोप

पीटीआई ने शुक्रवार को ही बताया था कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे । वह 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे ।

read more:Weather Update: आज से फिर बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने कई राज्यों को किया अलर्ट

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है । बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके ।’’