टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश को गिरी से मिली एक और हार

Ads

टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश को गिरी से मिली एक और हार

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 08:18 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 08:18 PM IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 25 जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश को यहां टाटा स्टील मास्टर्स के सातवें दौर में स्थानीय स्टार अनीश गिरी से हार का सामना करना पड़ा जो उनकी लगातार दूसरी और टूर्नामेंट में कुल तीसरी हार है।

यह दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किल रहा। अर्जुन एरिगैसी को तुर्की के यागिज कान एरदोगमुस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। तुर्की के खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय अर्जुन को मात दी।

अरविंद चितंबरम को भी काले मोहरों से खेलते हुए नीदरलैंड के एक अन्य खिलाड़ी जोर्डन वान फोरेस्ट के खिलाफ हार मिली जबकि आर प्रज्ञानानंदा को जर्मनी के मथियास ब्लूबाउम ने ड्रॉ पर रोक दिया।

14 खिलाड़ियों के 13 राउंड वाले इस टूर्नामेंट में अभी छह राउंड बाकी हैं।

उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने टूर्नामेंट का अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलते हुए पूरे एक अंक की बढ़त हासिल कर ली।

अब्दुसत्तोरोव ने काले मोहरों से खेलते हुए जर्मनी के विन्सेंट कीमर को बेहतरीन अंदाज में हराया। वह 5.5 अंक के साथ स्पष्ट बढ़त बनाए हुए हैं। विश्व कप विजेता और उनके ही साथी जावोखिर सिंदारोव 4.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

एरदोगमुस, वान फोरेस्ट, अमेरिका के हंस मोके नीमन और स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेदोसेयेव चार-चार अंक से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। ये ब्लूबाउम और कीमर से आधा अंक आगे हैं।

गुकेश, अर्जुन और गिरी तीन-तीन अंक के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। प्रज्ञानानंदा 2.5 अंक के साथ अभी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं जबकि अरविंद केवल दो अंकों के साथ तालिका में अंतिम स्थान पर हैं।

भाषा नमिता

नमिता