गुवाहाटी, 25 जनवरी (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
न्यूजीलैंड :
डेवोन कॉनवे का हार्दिक बो राणा 01
टिम सिफर्ट बो बुमराह 12
रचिन रविंद्र का बिश्नोई बो हार्दिक 04
ग्लेन फिलिप्स का किशन बो बिश्नोई 48
मार्क चैपमैन का सैमसन बो बिश्नोई 32
डेरिल मिचेल का किशन बो हार्दिक 14
मिचेल सैंटनर का अभिषेक बो बुमराह 27
काइल जैमीसन बो बुमराह 03
मैट हेनरी रन आउट 01
ईश सोढी नाबाद 02
जैकब डफी नाबाद 04
अतिरिक्त : 05
कुल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन
विकेट पतन : 1-2, 2-13, 3-34, 4-86, 5-112, 6-112, 7-132, 8-134, 9-144
गेंदबाजी :
हर्षित राणा 4-0-35-1
हार्दिक पंड्या 3-0-23-2
रवि बिश्नोई 4-0-18-2
जसप्रीत बुमराह 4-0-17-3
कुलदीप यादव 3-0-32-0
शिवम दुबे 2-0-24-0
जारी भाषा नमिता
नमिता