बस्केट्स कोविड-19 जांच में नेगेटिव, स्पेनिश टीम से जुड़े

बस्केट्स कोविड-19 जांच में नेगेटिव, स्पेनिश टीम से जुड़े

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

सेविले, 18 जून (एपी) स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने कहा कि सर्गियो बस्केट्स गुरूवार को कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं जिससे उन्हें शुक्रवार को यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये टीम से जुड़ने की अनुमति दी जायेगी।

इससे स्पेन का सबसे अनुभवी खिलाड़ी टीम से जुड़ जायेगा जो छह जून को कोविड-19 पॉजिटिव आया था और तब से पृथकवास में रह रहा था।

बार्सिलोना का यह मिडफील्डर शनिवार को पोलैंड के खिलाफ स्पेन के मैच में सेविले में होगा, हालांकि उनके खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि वह पृथकवास में रहने के बाद नियमित रूप से अभ्यास नहीं कर पा रहे थे।

स्पेन ने यूरो 2020 में अपना अभियान ग्रुप ई में स्वीडन के खिलाफ गोलरहित ड्रा से शुरू किया था।

एपी नमिता मोना

मोना