भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी
Modified Date: September 16, 2025 / 11:09 pm IST
Published Date: September 16, 2025 11:09 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को मंगलवार को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज भारत के दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो से छह अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को नयी दिल्ली में खेला जायेगा। यह वेस्टइंडीज का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला विदेशी दौरा होगा।

रोस्टन चेस कैरेबियाई टीम की कमान संभालते रहेंगे जबकि जोमेल वारिकन टीम के उपकप्तान होंगे। चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउंडर खैरी पियरे को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है।

 ⁠

भारत के पिछले दौरे (2018) पर टीम की अगुवाई करने वाले ब्रेथवेट ने इस साल मार्च में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘ चंद्रपॉल और अथानाज को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि पियरे को वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में मजबूत प्रदर्शन के बाद टीम में दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में उन्होंने 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए थे।’’

वेस्टइंडीज टीम: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में