चेन्नईयिन एफसी ने बालाजी, आकिब से अनुबंध किया

चेन्नईयिन एफसी ने बालाजी, आकिब से अनुबंध किया

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

चेन्नई, 28 अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार के चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने बुधवार को युवा खिलाड़ियों गणेशन बालाजी और आकिब नवाब के साथ अनुबंध करने की घोषणा की।

क्लब की विज्ञप्ति के अनुसार चेन्नईयिन ने इसके साथ चेन्नई में जन्में गोलकीपर बी वाई रेवांत को सीनियर टीम में रखने का फैसला भी किया। वह इससे पहले ‘बी’ टीम का हिस्सा थे। वह चौथे गोलकीपर के रूप में गोवा में टीम से जुड़ेंगे।

युवा टीम के खिलाड़ी मोहम्मद लियाकत और राहुल के (दोनों 16 साल) चेन्नईयिन की युवा टीम के सदस्य बने रहेंगे।

बालाजी और नवाब दोनों 18 साल के हैं और उनके साथ चेन्नईयिन ने अगले कुछ वर्षों के लिये अनुबंध किया है।

भाषा पंत

पंत