चेन्नईयिन एफसी ने आकाश सांगवान और सजल बाग से अनुबंध किया

चेन्नईयिन एफसी ने आकाश सांगवान और सजल बाग से अनुबंध किया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

चेन्नई, 21 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नईयिन एफसी ने डिफेंडर आकाश सांगवान और मिडफील्डर सजल बाग के साथ आगामी सत्र से पहले दो साल का अनुबंध किया है।

छब्बीस वर्षीय सांगवान हाल में चेन्नईयिन से जुड़ने वाले चौथे डिफेंडर जबकि पश्चिम बंगाल के फुटबॉलर बाग क्लब में शामिल होने वाले सातवें मिडफील्डर हैं।

सांगवान पंजाब एफसी (पहले मिनर्वा पंजाब) की तरफ से खेलते रहे हैं। उनके रहते हुए टीम ने 2018 में आई लीग का खिताब जीता था। उन्होंने 2016 में मिनर्वा पंजाब के लिए पदार्पण करने के बाद अब तक अपने पेशेवर करियर में 66 मैच खेले हैं।

उन्नीस वर्षीय बाग मोहन बागान की युवा टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें 2019-20 में सत्र का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने विभिन्न घरेलू प्रतियोगिताओं में 46 मैच खेलकर छह गोल किये हैं।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर