सिलिच सेमीफाइनल में, कोको गॉ अंतिम चार में

सिलिच सेमीफाइनल में, कोको गॉ अंतिम चार में

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

सिडनी, 13 जनवरी (एपी) पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच ने अमेरिका के टॉमी पॉल को 6 . 4, 2 . 6, 6 . 3 से हराकर दूसरे एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

चौथी वरीयता प्राप्त सिलिच ने इस साल पांच मैचों में से चार जीते और पिछले सप्ताह पहले एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंचे थे जिसमें उन्हें रूस के कारेन खाचानोव ने हराया ।

उन्होंने अंतिम आठ में जाउमे मुनार को हराया था ।

महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉ ने क्रोएशिया की अन्ना कोंजु को 6 . 3, 6 . 4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई ।

सिडनी टेनिस क्लासिक में चौथी वरीयता प्राप्त एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट ने ट्यूनीशिया की ओंस जबाउर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का पहला सेट जीत लिया था जब कमर में चोट के कारण जबाउर को कोर्ट छोड़ना पड़ा ।

अब कोंटावेट का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगा जिसने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6 . 0, 6 . 2 से मात दी ।

पुरूष वर्गमें शीर्ष वरीयता प्राप्त असलान कारात्सेव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो सोनेगो को 6 . 2, 3 . 6, 6 . 2 से हराया ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द