CM Sai & Sachin Tendulkar: स्टेडियम में सचिन के साथ टहलते नजर आये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रायपुर में खेला जा रहा है इंटरनेशनल मास्टर्स लीग

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, नवा रायपुर में आयोजित 'इंटरनेशनल मास्टर्स लीग' में सम्मिलित हुआ। इंडिया मास्टर्स एवं वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।"

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 11:21 PM IST

CM Sai & Sachin Tendulkar || Image- CM Vishnu deo sai X

HIGHLIGHTS
  • CM विष्णुदेव साय और सचिन तेंदुलकर ने रायपुर स्टेडियम में लिया क्रिकेट मैच का आनंद
  • इंडियन मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स: रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का रोमांच जारी
  • मुख्यमंत्री साय ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं, दर्शकों का किया अभिवादन

CM Sai & Sachin Tendulkar Images & Videos: रायपुर: शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग का आज का मुकाबला रायपुर में इंडियन मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जा रहा है। रिटायर हो चुके दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों से सजे इस मैच का आनंद लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी स्टेडियम पहुंचे।

Read More: Bilaspur Nagar Nigam Sabhapati: कांग्रेस के पास नहीं था संख्याबल.. भाजपा के विनोद सोनी को मिली सभापति की कुर्सी

मुख्यमंत्री साय ने पहले अपने मंत्रिमंडल के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया और फिर पारी के बीच में मैदान पर पहुंचे। इस दौरान क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर भी उनके साथ मौजूद थे। दोनों ही दिग्गज मैदान में टहलते हुए आपस में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

CM Sai & Sachin Tendulkar Images & Videos: खेल शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका परिचय लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Read Also: Kawardha Road Accident News: कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा.. सरोदा डैम के पास पलटी पिकअप, 50 लोग थे सवार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, नवा रायपुर में आयोजित ‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ में सम्मिलित हुआ। इंडिया मास्टर्स एवं वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।” देखें तस्वीरें और इस शानदार मुकाबले की झलकियाँ!

रायपुर: शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग का आज का मुकाबला रायपुर में इंडियन मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जा रहा है। रिटायर हो चुके दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों से सजे इस मैच का आनंद लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी स्टेडियम पहुंचे। मुख्यमंत्री साय ने पहले अपने मंत्रिमंडल के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया और फिर पारी के बीच में मैदान पर पहुंचे। इस दौरान क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर भी उनके साथ मौजूद थे। दोनों ही दिग्गज मैदान में टहलते हुए आपस में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया। खेल शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका परिचय लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, नवा रायपुर में आयोजित 'इंटरनेशनल मास्टर्स लीग' में सम्मिलित हुआ। इंडिया मास्टर्स एवं वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।" देखें तस्वीरें और इस शानदार मुकाबले की झलकियाँ!

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें रिटायर्ड दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेते हैं। इस टूर्नामेंट में भारत सहित विभिन्न देशों की टीमें खेलती हैं।

2. रायपुर में यह टूर्नामेंट कहां आयोजित किया जा रहा है?

यह टूर्नामेंट रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, नवा रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

3. इस मैच में कौन-कौन से दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए?

इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर सहित इंडियन मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हुए हैं।