कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व गोल्फ चैलेंज रद्द

कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व गोल्फ चैलेंज रद्द

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

अल्बानी (अमेरिका), 20 अक्टूबर (भाषा) दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स की मेजबानी में होने वाले हीरो विश्व चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट को कोविड-19 के देखते हुए जारी यात्रा पाबंदियों के कारण रद्द कर दिया गया है।

इस 18 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन बहामास के अल्बानी में तीन से छह दिसंबर तक होना था।

टीजीआर फाउंडेशन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक पाबंदियों और अन्य गतिविधियों को देखते हुए 2020 हीरो विश्व चैलेंज इस साल नहीं खेला जाएगा। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘टूर्नामेंट से जुड़े लोगों और अल्बानी समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द