IPL में कोरोना की एंट्री : KKR के दो खिलाड़ी संक्रमित, RCB के साथ होने वाला मैच रद्द

IPL में कोरोना की एंट्री : KKR के दो खिलाड़ी संक्रमित, RCB के साथ होने वाला मैच रद्द

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 07:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की एंट्री अब आईपीएल में भी हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आज होने वाला आरसीबी केकेआर मैच को रद्द कर दिया गया है।

Read More News: ममता बनर्जी को हराने वाले सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज मैच खेले जाने वाला था। इस बीच दो खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने पर मैच रद्द किया गया हो।

Read More News: आखिरकार अनिल साहनी ने तोड़ दिया दम, शिवराज मामा से लगाई थी मदद की गुहार

कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए। चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए। लेकिन अहमदाबाद में दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया।

Read More News: दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीवार अजय टंडन ने मारी बाजी, हार के बाद राहुल लोधी ने जयंत मलैया पर लगाया भीतरघात