काढे और प्रशांत स्विस ओपन से बाहर

काढे और प्रशांत स्विस ओपन से बाहर

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 02:55 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा ) भारत के अर्जुन काढे और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी स्विस ओपन के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रांस के अलबानो ओलिवेत्ती और जर्मनी के हेंडरिक जेबेंस से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई ।

काढे और प्रशांत को एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में 7. 5, 7.5 से पराजय मिली ।

काढे ने पिछले साल भारत के ही रित्विक बोलीपल्ली के साथ अलमाटी ओपन खिताब जीता था ।

इस साल एटीपी टूर पर भारत की तीन अलग अलग जोड़ियां खेल रही है ।एन श्रीराम बालाजी और बोलीपल्ली के अलावा जीवन नेदुंचेझियान तथा निकी कल्याण पूनाचा भी साथ खेल रहे हैं ।

भाषा मोना पंत

पंत