दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर खेल एरीना की आधारशिला रखेंगे
दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर खेल एरीना की आधारशिला रखेंगे
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर द्वारका में ‘इंटीग्रेटिड स्पोर्ट्स एरीना’ की आधारशिला रखेंगे जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकट कम फुटबॉल स्टेडियम भी शामिल है।
उपराज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह एरीना द्वारका सेक्टर 19 बी में 51 एकड़ में फैला होगा जिसे जनवरी 2026 तक तैयार किया जायेगा और इसका खर्चा 350 करोड़ रूपये आयेगा।
‘सेवा दिवस’ के मौके पर कई अन्य पहल भी लांच की जायेगी।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



