एलावेनिल वलारिवन ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

एलावेनिल वलारिवन ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 01:31 PM IST

शिमकेंट (कजाकिस्तान), 22 अगस्त (भाषा) भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वालारिवान ने शुक्रवार को यहां 16वीं एशियाई चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

तमिलनाडु की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 253.6 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीते हैं और इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।

चीन की शिनलू पेंग ने 253 अंक के साथ रजत पदक जबकि कोरिया की यूंजी क्वोन (231.2) ने कांस्य पदक जीता।

इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घोष आठ निशानेबाजों के फाइनल में 208.9 अंक हासिल करके चौथे स्थान पर रहीं।

भाषा

पंत

पंत