चार बार के ओलंपिक पदक विजेता कोन फिंडले का निधन

चार बार के ओलंपिक पदक विजेता कोन फिंडले का निधन

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

वाशिंगटन, 14 अप्रैल (एपी) रोइंग और सेलिंग में चार बार के ओलंपिक पदक विजेता कोन फिंडले का निधन हो गया है।

फिंडले 90 साल के थे।

रोइंग कोच और फिंडले के लंबे समय से मित्र माइक सुलिवन ने बताया कि उनका निधन गुरुवार को सेन मेटियो के उत्तरी कैलीफोर्निया शहर में हुआ।

फिंडले ने मेलबर्न 1956 और तोक्यो 1964 ओलंपिक में कॉक्स्ड पेयर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने इसी स्पर्धा में 1960 रोम खेलों में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 1976 मांट्रियल खेलों में सेलिंग में कांस्य पदक भी जीता।

एपी सुधीर

सुधीर