लखनऊ, आठ मार्च (भाषा) यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पांच विकेट पर 225 रन बनाए।
यूपी वारियर्स के लिए जॉर्जिया वॉल महज एक रन से शतक से चूक गईं। उन्होंने 56 गेंद की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।
किरण नवगिरे ने 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की आतिशी पारी खेली।
ग्रेस हैरिस ने भी 39 रन का योगदान दिया।
आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
भाषा नमिता
नमिता