वर्ष का गोलकीपर पुरस्कार का मतलब मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं: सविता

वर्ष का गोलकीपर पुरस्कार का मतलब मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं: सविता

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 04:45 PM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने गुरुवार को कहा कि लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने जाने का मतलब है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

सविता को मंगलवार को लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।

हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सविता ने कहा,‘‘यह पुरस्कार मेरे लिए सकारात्मक ऊर्जा का काम करेगा। इससे यह पुष्टि हो गई है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘टीम ने इस साल अच्छी फार्म बरकरार रखी है। अब हम 2024 की तरफ बढ़ रहे हैं और मेरा लक्ष्य अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर टीम को अगले महीने रांची में होने वाले हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना है।’’

सविता ने अपनी सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं यह पुरस्कार पाकर अभिभूत हूं। इस यात्रा में मैं अकेली नहीं हूं। इसमें पूरी टीम का योगदान है और इसलिए यह पुरस्कार मैं अपनी टीम को समर्पित करती हूं।’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर