नईदिल्ली। Harbhajan asked to drop KL Rahul and Ravichandran रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को साउथ अफ्रीका से 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन ही बनाई। जिसके बाद जवाब में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से मात दी है। हार के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने प्लेइंग इलेवन के चयन पर मोर्चा खोल दिया है।
Read More: डेंगू ने ले ली कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़हर की जान, प्राइवेट अस्पताल में ली अंतिम सांस
Harbhajan asked to drop KL Rahul and Ravichandran पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों कर दिया जाए। हरभजन सिंह के अनुसार ओपनर केएल राहुल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तुरंत बाहर करने का गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ने आगे कहा कि भारतीय टीम को ठोस फैसले लेने होंगे और आगे के लिए सोचना होगा।
भले ही केएल राहुल एक अच्छे बल्लेबाज जरूर है लेकिन वो अभी फॉर्म में नहीं है और उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि रविचंद्रन अश्विन भी टीम इंडिया के लिए कमजोर पड़ रहे है। उन्होंने 4 ओवरों में 43 रन लुटाए थे और सिर्फ एक ही विकेट लिए।