Haris Rauf 6-0 Gesture: इन दो पाकिस्तानी खिलाड़ियो पर लगेगा बैन!.. भारत के साथ मैच के दौरान की थे ये आपत्तिजनक हरकत, ICC से शिकायत

21 सितम्बर को खेले गए मुक़ाबकले के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गन चलाने वाला सेलिब्रेशन किया था। इसके अलावा हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसी हरकत की जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे हैं।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 08:58 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 09:03 AM IST

Haris Rauf 6-0 Gesture || image- ESPN Cricket

HIGHLIGHTS
  • हरिस रऊफ का 6-0 इशारा बना विवाद
  • फरहान का गन सेलिब्रेशन पर भी आपत्ति
  • बीसीसीआई ने ICC को भेजा वीडियो सबूत

Haris Rauf 6-0 Gesture: दुबई: यूएई में जारी एशिया कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अनुशासन और खेल से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। टीम इंडिया ने एशिया कप में अब तक खेले गए सभी मुकाबले जीते है। भारत ने अपने चित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी दो अलग-अलग मुकाबले में धूल चटाई है। पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत और पाक के बीच तनाव अपने चरम पर है तो यह टेंशन मैदान पर भी महसूस किया जा रहा है। भारत ने दोनों ही मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसे लेकर पिछले दिनों पाक टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी की आईसीसी से शिकायत भी की थी। वही पिछले मुकाबले में दो पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भारत के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक इशारा किया था, जिसे लेकर अब भारत ने भी आईसीसी के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

क्या की थी पाक खिलाड़ियों ने हरकत?

दरअसल 21 सितम्बर को खेले गए मुक़ाबकले के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गन चलाने वाला सेलिब्रेशन किया था। इसके अलावा हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसी हरकत की जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे हैं।

वही अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बीसीसीआई ने इसकी शिकायत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की है। साथ ही रऊफ और साहिबजादा के वीडियो भी मेल में अटैच करके भेजे गए हैं। अगर इस मामले पर सुनवाई होती है तो इन दोनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिल सकती है।

भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

Haris Rauf 6-0 Gesture: कल खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उनके रन आउट होने के बाद मैच पलट गया। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी, लेकिन अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारत टीम फाइनल में पहुंची। श्रीलंका बाहर हुई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 38 रन बनाए, लेकिन 29 गेंद लिए। शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव 5 और तिलक वर्मा 5 रन और शिवम दुबे 2 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिए। बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 4 बदालव किए। लिटन दास की जगह जाकिर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

 

यह भी पढ़ें: विश्व कप के पहले ट्रेनिंग सत्र में भारतीय महिला टीम का ध्यान क्षेत्ररक्षण पर

यह भी पढ़ें: ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे अक्षर वाडकर

Q1: हरिस रऊफ ने क्या इशारा किया?

हरिस ने 6-0 का इशारा कर उकसाया।

Q2: बीसीसीआई ने शिकायत कब दर्ज कराई?

BCCI ने 25 सितंबर को ICC को शिकायत भेजी।

Q3: क्या फरहान को भी नोटिस मिलेगा?

जी हां, उनके गन सेलिब्रेशन पर भी कार्रवाई संभव है।