हेड का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

हेड का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 05:18 PM IST

पर्थ, 22 नवंबर (एपी) ट्रेविस हेड (123) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए शतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां तीन दिन रहते एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की।

हेड ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ की रणनीति पर पलटवार करते हुए 69 गेंद में शतक जड़ दिया जिससे यह एशेज क्रिकेट के शानदार सैकड़ों में शामिल हो गया।

उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने के कारण हेड को पारी का आगाज करने के लिए उतारा गया और उन्होंने मैदान में हर तरफ बाउंड्री लगाईं।

जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 83 गेंद में 16 चौके और चार छक्के की मदद से 123 रन बनाए।

हेड टीम को जल्दी से जीत तक पहुंचाने की कोशिश में आउट हुए जब स्कोर दो विकेट पर 192 रन था और टीम को जीत के लिए महज 13 रन की दरकार थी।

मार्नस लाबुशेन ने छक्का जड़कर स्कोर बराबर किया और जब टीम दो विकेट पर 205 रन पर पहुंची तो वह 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

पर्थ में दो दिन में पांच सत्र में तीन पारियों में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा जिसमें 113 ओवर में 468 रन पर 30 विकेट गिरे। इसमें पहले दिन 19 विकेट और दूसरे दिन चाय काल से पहले 11 विकेट गिरे।

ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह घरेलू एशेज टेस्ट में अजेय लय 16 मैच तक बढ़ा दी, उसने 2010-11 में सीरीज गंवाने के बाद से 14 जीत और दो ड्रॉ खेले हैं।

इंग्लैंड ने पहले चार सत्र में दबदबा बनाया लेकिन दूसरे दिन लंच के बाद बल्लेबाजी क्रम के लड़खड़ाने बाद नियंत्रण गंवा दिया।

कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और टीम पहली पारी में 172 रन पर ढेर हो गई। इसमें ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर सात विकेट झटके।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 132 रन पर सिमट गई जिसमें उसके लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 26 रन का था जो विकेटकीपर एलेक्स कैरी का रहा। स्टोक्स ने पांच विकेट झटके।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दूसरा विकेट पर 65 रन पर गंवाया लेकिन इसके बाद तीन खिलाड़ी एक भी रन बनाए बिना 76 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इससे टीम दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए तीन दिन और एक सत्र था। और हेड ने एक सत्र में ही टीम को आसान जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके।

पांच टेस्ट मैच की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में चार दिसंबर से खेला जाएगा।

एपी नमिता मोना

मोना