हैदराबाद एफसी ने डिफेंडर चिंग्लेनसाना सिंह से करार किया

हैदराबाद एफसी ने डिफेंडर चिंग्लेनसाना सिंह से करार किया

  •  
  • Publish Date - September 5, 2020 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

हैदराबाद, पांच सितंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने 23 साल के डिफेंडर कोनशाम चिंग्लेनसाना सिंह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) के अगले दो सत्र के लिये करार किया है।

यह मणिपुरी डिफेंडर इससे पहले तीन साल तक एफसी गोवा से जुड़ा था और अब उन्होंने हैदराबाद क्लब से दो साल का अनुबंध किया जो 2021-22 सत्र के साथ खत्म होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘क्लब नयी टीम बना रहा है। मैं इस टीम का हिस्सा होना चाहता था। ’’

वह इस सत्र में हैदराबाद एफसी से जुड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, उससे पहले सुब्रत पॉल और हलीचरण नारजरी ने भी क्लब से करार किया।

भाषा नमिता मोना

मोना