अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा, जर्मनी से कोई डर नहीं : सविता पूनिया

अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा, जर्मनी से कोई डर नहीं : सविता पूनिया

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 05:35 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में भले ही दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के साथ रखा गया है लेकिन कप्तान सविता पूनिया का कहना है कि उनकी टीम में इस चुनौती से निपटने की क्षमता है।

रांची में 13 से 19 जनवरी तक चलने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय चरण में मेजबान टीम छठे नंबर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसमें अन्य टीम न्यूजीलैंड (नौवें), जापान (11वें), चिली (14वें), अमेरिका (15वें), इटली (19वें) और चेक गणराज्य (25वें) हैं।

स्पेन के वालेंसिया में भी अन्य आठ टीमें ओलंपिक स्थान हासिल करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

सविता ने कहा, ‘‘हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और प्रतिद्वंद्वी टीमों की रैंकिंग से हम डरे हुए नहीं हैं। हम एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारत आने वाली सभी मजबूत टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जुलाई में जर्मनी से खेले थे इसलिए हम जानते हैं कि हमारी भिंड़त किससे है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत