ICC ने किया ‘टी20 वर्ल्ड कप 2021’ की तारीखों का ऐलान, इस दिन से UAE और ओमान में होगा आयोजन, देखें

ICC ने किया 'टी20 वर्ल्ड कप 2021' की तारीखों का ऐलान, इस दिन से UAE और ओमान में होगा आयोजन, देखें

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नईदिल्ली। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है, 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। हालांकि इस टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास ही रहेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होगा। आईसीसी ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी।

read more: ओलंपिक मशाल रिले के कुछ चरणों का तोक्यो की सड़कों पर नहीं होगा आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार यूएई और ओमान के चार खेल मैदानों पर इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे, जिसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड शामिल हैं।

read more: भाकर ओलंपिक खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगी

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”> ANNOUNCEMENT <br><br>Details  <a href=”https://t.co/FzfXTKb94M”>https://t.co/FzfXTKb94M</a> <a href=”https://t.co/8xEzsmhWWN”>pic.twitter.com/8xEzsmhWWN</a></p>&mdash; ICC (@ICC) <a href=”https://twitter.com/ICC/status/1409814436076933126?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 29, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए इसको यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है। 2016 के बाद यह खेला जाने वाला पहला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप होगा। भारत में खेले गए उस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। 2020 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था।

read more: टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई ओर ओमान में : आईसीसी

आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ अलार्डाइस ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता है कि हम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेफ्टी से दिए गए विंडो आयोजन कराएं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट से लगातार संपर्क में रहेंगे, जिससे फैन्स क्रिकेट के इस जश्न का पूरा लुत्फ उठा सकें।’ बीसीसीआई को अब 17 अक्टूबर से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के भी फेज-2 का आयोजन करना होगा। IPL 2021 का फेज-2 भी UAE में ही खेला जाना है।