विदित शतरंज विश्व कप के पांचवें दौर में, प्रागनानंधा बाहर

विदित शतरंज विश्व कप के पांचवें दौर में, प्रागनानंधा बाहर

  •  
  • Publish Date - July 23, 2021 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

सोच्चि (रूस) 23 जुलाई (भाषा) भारतीय शतरंज खिलाड़ी विदित संतोष गुजराती ने फिडे शतरंज विश्व कप के चौथे दौर में शुक्रवार को यहां जेफ्री जियोंग पर 2-0 की शानदार जीत दर्ज की।

शानदार लय में चल रहे भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानंधा का फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से 0.5-1.5 से हारकर टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया।

अपना पहला विश्व कप खेल रहे 15 साल के प्रागनानंधा (ईएलओ रेटिंग 2608)  पहले दौर में लाग्रेव को ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे थे लेकिन फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में  33 चाल में जीत दर्ज की।

दो मैचों के मिनी मुकाबले में गुरुवार को जीत दर्ज करने वाले विदित ने अमेरिकी खिलाड़ी को 43 चालों में हराकर पांचवें दौर में जगह पक्की की।

भाषा आनन्द पंत

पंत