Publish Date - March 9, 2025 / 07:47 AM IST,
Updated On - March 9, 2025 / 07:47 AM IST
Ind vs NZ dream11 prediction today | Image Source |
middleclassdesi
HIGHLIGHTS
विराट कोहली फाइनल में खेल सकते हैं बड़ी पारी
रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी में 2 शतक जड़ चुके हैं
विकेटकीपिंग में केएल राहुल ने किया इम्प्रेस
Ind vs NZ dream11 prediction today: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को एकमात्र हार भारत के खिलाफ लीग मैच में झेलनी पड़ी थी।
Ind vs NZ dream11 prediction today: भारतीय टीम के पास 12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पिछली बार पाकिस्तान ने साल 2017 में टीम इंडिया का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था लेकिन इस बार टीम इंडिया किसी भी सूरत में खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि ICC टूर्नामेंटों में भारत के लिये न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है। न्यूजीलैंड ने ICC नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं। फाइनल मैच की ड्रीम11 कुछ इस प्रकार हैं।
"आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कब और कहां होगा?"
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
. "भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कितने मैच जीते हैं?"
भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी 4 मुकाबले जीते हैं।
"न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम के खिलाफ हार मिली थी?"
न्यूजीलैंड को लीग मुकाबले में भारत से 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
"भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल में किसे जीतने का अधिक मौका है?
"भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड भी एक मजबूत टीम है। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने की संभावना है।
"IND vs NZ, Dream11 Prediction में किन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए?"
ड्रीम11 टीम में विराट कोहली (कप्तान), रचिन रवींद्र (उपकप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।