इंग्लैंड: महिला विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से हराया

इंग्लैंड: महिला विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - July 3, 2017 / 03:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से मात देकर लगातार तीसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए. जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

ओपनर नाहिदा खान और कप्तान साना मीर के अलावा और कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज दो अंकों तक नहीं पहुंच सका. बिष्ट ने 10 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मानसी जोशी ने 2, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट हासिल किया। एकता बिस्ट को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.