भारत एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

भारत एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 01:10 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 01:10 PM IST

मस्कट, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरुष रग्बी टीम ने एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवंस ट्रॉफी के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में लेबनान को 14-10 से हराया। इसके बाद उसने अफगानिस्तान पर 26-5 से जीत दर्ज करके अपनी लय बरकरार रखी और क्वार्टर फाइनल में ईरान पर 21-7 से शानदार जीत हासिल की।

तीन मैचों में तीन जीत के साथ भारत आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गया जहां उसका मुकाबला सोमवार को सऊदी अरब से होगा।

भारत अगर सेमीफाइनल में सऊदी अरब को हरा देता है तो वह न केवल फाइनल में जगह बनाएगा बल्कि पहली बार एशिया रग्बी सेवंस सीरीज के डिवीजन एक में भी पहुंच जाएगा।

भाषा

पंत

पंत