Asia Cup 2025: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2025: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 07:05 PM IST

Asia Cup 2025 | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान
  • 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजन
  • भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत फिर होगी

नई दिल्ली: Asia Cup 2025 क्रिकेट तो रोज देखा जाता है। लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान मैच की आती है तो धड़कन बढ़ जाती है और मैच देखने को दिलचस्प और बढ़ जाता है। ​इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, तमाम विवादों और दावों के बावजूद भारत और पाकिस्तान जल्द ही एक-दूसरे से क्रिकेट की पिच पर टकराते हुए नजर आएंगे।

Read More: Chhattisgarh Politics News: ‘पायलट को सिर्फ पप्पू और बिट्टू की चिंता… ‘ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी 

India Pakistan Match दरअसल, एशिया कप 2025 को लेकर ऐलान हो गया है। एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आधिकारिक तौर पर एशिया कप को लेकर जानकारी दे दी है। मोहसिन नकवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डालकर बताया कि एशिया कप का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में देखने को मिलने वाला है। इसी बीच उन्होंने शेड्यूल (तारीख) का भी ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर 2025 से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, वहीं 28 सितंबर को इसका फाइनल आयोजित किया जाने वाला है। नकवी ने यह भी बताया कि जल्द ही डिटेल में शेड्यूल सामने आ जाएगा।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हर बार की तरह इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और दोनों के बीच ग्रुप स्टेज की पहली टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है। अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचते हैं तो दोनों का 3 बार आमना-सामना हो सकता है।

Read More: Govt Employees Holiday: आखिरकार आ ही गई सरकारी कर्मचारियों की मौज, इस काम के लिए मिलेगी 30 दिन की छुट्टी, सरकार ने सदन में दी जानकारी 

विवादों के बीच भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला ऐसे वक्त में होने जा रहा है। जब दोनों देशों के बीच रिश्ता थोड़ा खराब है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमला किया था। जिसक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर पर पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार किए जाने की मांग होने लगी थी। इतना ही नहीं, भारी विरोध के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत-पाकिस्तान का मैच भी रद्द करना पड़ा था।

एशिया कप 2025 कहां आयोजित होगा?

एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।

भारत-पाकिस्तान मैच कब होगा?

अभी इसकी तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 तक चलेगा। पूरा शेड्यूल जल्द आएगा।

क्या टूर्नामेंट का आयोजन पक्का है?

हाँ, एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि कर दी है।