नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत अंडर-17 पुरुष टीम ने चीन के शियांघे में खेले गए दूसरे मैच में चीन अंडर-17 टीम को 1-0 से हराकर अपने दो मैचों के दौरे का सकारात्मक तरीके से समापन किया।
भारत को इससे पहले बुधवार को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों मैच शियांघे स्थित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में खेले गए।
वांगखेराकपम गुनलेइबा ने 75वें मिनट में निर्णायक गोल दागा, जिससे बिबियानो फर्नांडीस की टीम ने संयमित और अनुशासित प्रदर्शन करते हुए जोरदार वापसी की।
यह मुकाबला आगामी एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2026 क्वालीफायर्स के लिए महत्वपूर्ण है। एशियाई कप 2026 क्वालीफायर्स नवंबर में अहमदाबाद में आयोजित होंगे।
भाषा आनन्द
आनन्द