Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान!.. जानें कैसे संभव है दोनों देशों की बीच तीसरा मुकाबला..

पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला भारत से हार चुकी है। ऐसे में यदि अपने अगले मुकाबले में 23 सितंबर को श्रीलंका से हार जाती है, तो उसका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। क्योंकि बांग्लादेश से जीतकर भी वो अधिकतम 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 03:16 PM IST

India and Pakistan in Asia Cup 2025 Final || Image- espn cricket

HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान को हराया
  • अभिषेक-गिल की शानदार साझेदारी
  • फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाक

India and Pakistan in Asia Cup 2025 Final: अबुधाबी: भारत ने रविवार को सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को रौंद दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे सूर्या की सेना ने 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने धुंआधार पारी खेलते हुए महज 39 गेंदों पर 74 रन बनाये। इसी तरह शुभमन गिल ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने ने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया के जीत की नींव रखी।

भारत की राह आसान

बहरहाल भारत ने सुपर चार का पहला मुकाबला जीतकर फ़ाइनल के लिए अपनी रह आसान कर ली है। भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ ही भारत की फाइनल की दावेदारी पक्की हो जाएगी जबकि दो दिन बाद श्रीलंका से भिड़ंत होगी।

क्या फिर भिड़ सकते है भारत और पाकिस्तान?

इस पूरे टूर्नामेंट में हर क्रिकेट फैंस की नजर सबसे ज्यादा चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर ही रही। इन दो देशों के मैच में ही स्टेडियम में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। ऐसे में क्रिकेट फैंस के साथ ही एशिया क्रिकेट काउंसिल भी चाहेगा कि, यह दोनों देश फाइनल मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने हो ताकि अलग-अलग तरीके से उन्हें इसका फायदा मिल सके।

लेकिन सुपर चार के खेले गये दो मुकाबलों के बाद भी क्या यह सम्भव है कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेंगे? क्या दोनों देशों के बीच तीसरी बार भिड़ंत होगी? तो आइये जानते है क्या है इसकी संभावनाएं

बात करें एशिया कप में सुपर चार के प्वाइंट्स टेबल की तो इस चरण में चार टीमों के बीच कुछ 6 मुकाबले खेले जायेंगे यानि हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। फिलहाल दो मैच के बाद भारत इस टेबल में एक जीत के साथ शीर्ष पर है जबकि दुसरे स्थान पर बांग्लादेश काबिज है, जिसने पिछले दिनों श्रीलंका को हराया था। दोनों टीमों के पास दो-दो अंक है। ऐसे में अगर दोनों ही टीमें बेहतर रनरेट के साथ अपने बाकी दो-दो में से एक-एक मुकाबले भी जीत जाती है तो, ये फाइनल में पहुँच जायेंगे। लेकिन हार के साथ इन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।

श्रीलंका से हारने पर बाहर हो सकता है पाकिस्तान

बात पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला भारत से हार चुकी है। ऐसे में यदि अपने अगले मुकाबले में 23 सितंबर को श्रीलंका से हार जाती है, तो उसका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। क्योंकि बांग्लादेश से जीतकर भी वो अधिकतम 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी। अगर पाकिस्तान श्रीलंकाई टीम को हरा देता है, तो फिर उसे फाइनल की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत चाहिए होगी। श्रीलंका और बांग्लादेश भी फाइनल की रेस में पूरी तरह बनी हुई है।

श्रीलंका ने ग्रुप-बी में तीनों मैच जीते थे, लेकिन सुपर-4 के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने हरा दिया। यानी बांग्लादेश के पास पहले से एक जीत है और उसके दो अंक हैं। भारत के पास भी दो अंक हैं और वो बेहतर नेट-रनरेट के चलते अंकतालिका में पहले स्थान पर है। भारत का नेट-रनरेट +0.689 है, जबकि बांग्लादेश का नेट-रनरेट +0.121 है। श्रीलंका और पाकिस्तान का अंकतालिका में खाता नहीं खुला है। हालांकि श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान से ऊपर तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका का नेट-रनरेट -0.121 है। वहीं पाकिस्तानी टीम का नेट-रनरेट -0.689 है।

यह भी पढ़ें: MP Weather News: मध्यप्रदेश में कई जगहों पर होगी हल्कि बारिश, कुछ दिनों बाद से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार

यह भी पढ़ें:  Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Q1. क्या भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल में भिड़ सकते हैं?

A: हाँ, अगर दोनों टीमें आगे के मैच जीतती हैं।

Q2. भारत की फाइनल में पहुंचने की क्या स्थिति है?

A: भारत को अगले मैच में जीत चाहिए, रनरेट बेहतर है।

Q3. पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना कितनी है?

A: श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत जरूरी है।

शीर्ष 5 समाचार