भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 11:15 AM IST

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 159 रन

भारत पहली पारी: 189 रन

दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी:

रियान रिकेलटन पगबाधा कुलदीप 11

एडेन मारक्रम का जुरेल बो जडेजा 04

वियान मुल्डर का पंत बो जडेजा 11

तेम्बा बावुमा नाबाद 55

टोनी डि जोर्जी का जुरेल बो जडेजा 02

ट्रिस्टन स्टब्स बो जडेजा 05

काइल वेरेने बो अक्षर 09

मार्को यानसन का राहुल बो कुलदीप 13

कोर्बिन बॉश बो बुमराह 25

साइमन हार्मर बो सिराज 07

केशव महाराज पगबाधा बो सिराज 00

अतिरिक्त: 11

कुल योग: 54 ओवर में 153 रन

विकेट पतन: 1-18, 2-25, 3-38 , 4-40, 5-60, 6-75, 7-91, 8-135, 9-153, 10-153

गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह 10-2-24-1, अक्षर पटेल 14-0-36-1, कुलदीप यादव 8-1-30-2, रवींद्र जड़ेजा 20-3-50-4, मोहम्मद सिराज 2-0-2-2

जारी भाषा

पंत

पंत