भारतीय अंडर-31 ब्रिज टीम ने कांस्य पदक जीता, अंडर-16 टीम चौथे स्थान पर रही

भारतीय अंडर-31 ब्रिज टीम ने कांस्य पदक जीता, अंडर-16 टीम चौथे स्थान पर रही

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 03:46 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम ने 19वीं विश्व युवा टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, जबकि अंडर-16 टीम चौथे स्थान पर रही।

इटली के साल्सोमगिओरे में आयोजित टूर्नामेंट का अंतिम दिन बृहस्पतिवार को यह दोनों भारतीय टीमें पोडियम स्थान (शीर्ष तीन) हासिल करने की दौड़ में थीं।

अंडर-16 टीम दो करीबी सेटों के बाद सेमीफाइनल प्लेऑफ में फ्रांस से हार गई। यह टीम हालांकि इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम बन गई।

अंडर-31 टीम ने ‘बोर्ड ए मैच’ स्पर्धा में 24 प्रतिस्पर्धी टीमों में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।

अंडर-16 टीम में प्रखर बंसल, विहा गहरोत्रा, अनन्या मेहता, जशित नारंग, अधियमान जोडिपाचे और अगिलन जोडिपाचे शामिल थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को छह आईएमपी (अंतरराष्ट्रीय मैच प्वाइंट) से हराया था।

भारतीय अंडर-21 और अंडर-26 टीमें शीर्ष आठ में जगह नहीं बना पाईं।

भाषा

आनन्द पंत

पंत