आईटीबीपी ने केएएमएसएफसी को 2-1 से हराया

आईटीबीपी ने केएएमएसएफसी को 2-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 07:05 PM IST

कोकराझार, 27 जुलाई (भाषा) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) फुटबॉल टीम ने डूरंड कप में अपने पदार्पण को यादगार बनाते हुए रविवार को यहां ग्रुप डी मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी (केएएमएसएफसी) को 2-1 से हराया।

आई-लीग 3 में खेलने वाली केएएमएसएफसी को 23वें मिनट के बाद से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब घाना के सेंटर-बैक बेन नैश क्वांश को रेड कार्ड दिखाया गया।

 दोनों ही नई टीमें मिडफील्ड पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन असम की टीम ने लुनमिनलेन हाओकिप के गोल से बढत कायम की।

आईटीबीपी ने एक खिलाड़ी के फायदे का इस्तेमाल करते हुए गेंद पर बेहतर नियंत्रण बनाया और पुलुंग डियामरी तथा हेमराज भुजेल के गोलों से जीत दर्ज कर पूरे तीन अंक हासिल किये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता