KKR के इस स्टार खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, बन गए बेटे के पिता, ट्विटर अकाउंट से शेयर की तस्वीर

Sheldon Jackson: इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है, शेल्डन जैक्सन विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं, उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Sheldon Jackson: केकेआर के स्टार खिलाड़ी शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) के घर खुशियां आईं हैं, वह एक बेटे के पिता बन गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है, शेल्डन जैक्सन विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं, उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more: कमरे में बोरे में बंद मिला मासूम का शव, बच्ची की हालत देख फटी रह गई पुलिस की आंखे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ब्लेस्ड विद बॉय, अब जैक्सन को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं, केकेआर ने भी बच्चे के जन्म पर अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को बधाई दी और लिखा, ‘बधाई हो शेल्डन जैकसन एक बच्चे का स्वागत करने के लिए, क्लब में आपका स्वागत है, लिटिल नाइट।’

read more: सुरक्षा परिषद सुधार पर वार्ता बिना किसी प्रगति के अगले 75 साल तक जारी रह सकती है:भारत

KKR टीम का रहे हिस्सा

शेल्डन जैक्सन आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे हैं, आईपीएल 2022 में उन्होंने बहुत ही शानदार विकेटकीपिंग की थी, लेकिन बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा पाए थे, आईपीएल 2022 के पांच मैचों में 5.75 के औसत से केवल 23 रन बनाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया, लेकिन इतने खतरनाक खिलाड़ी को एक बार भी टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं मिला है।