Publish Date - March 3, 2025 / 10:43 AM IST,
Updated On - March 3, 2025 / 10:51 AM IST
KL Rahul Ruled Out: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये लगती केएल राहुल को पड़ेगी भारी? Image Source: BCCI
HIGHLIGHTS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होगा
रोहित शर्मा और शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय टीम में स्पिनर्स और बैटिंग में गहराई पर भरोसा रहेगा
नई दिल्ली: KL Rahul Ruled Out चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच में कल टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना तय हो गया है। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ ये मुकाबला महज एक और औपचारिकता थी, लेकिन शानदार खेल देखने को मिला। वहीं, भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, जिसे देखते हुए भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
KL Rahul Ruled Out भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबलले में दोनों देश जीतकर फाइनल में एंट्री करना चाहेंगे, लेकिन ये आसान नहीं होगा। भारत के पास पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। तो चलिए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या प्लानिंग है।
दूसरी ओर शुभमन गिल के बल्ले से एक शतक लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने नाबाद 101 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 46 और कीवी टीम के खिलाफ 2 रन निकले। 3 नंबर पर विराट कोहली का आना तय है। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। ऐसे में उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
केएल राहुल को मिल सकता है आराम
4 नंबर पर इनफॉर्म श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट में अब तक अय्यर ने 15, 56 और 79 स्कोर किया है। वह मिडिल ऑर्डर में भारत की मजबूत कड़ी हैं। 5 नंबर पर अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल को बाहर कर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 41* और न्यूजीलैंड के विरुद्ध 23 रन बनाए।