कोहली ने कप्तान के रूप में घरेलू धरती पर सर्वाधिक जीत का धोनी का रिकार्ड तोड़ा

कोहली ने कप्तान के रूप में घरेलू धरती पर सर्वाधिक जीत का धोनी का रिकार्ड तोड़ा

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

अहमदाबाद, 25 फरवरी (भाषा) भारत की गुरुवार को दिन रात्रि तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत से विराट कोहली ने कप्तान के रूप में घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को तोड़ दिया।

कोहली की कप्तानी में भारत ने अपनी सरजमीं पर जो 29 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से 22 में उसे जीत मिली है। धोनी की अगुवाई में भारत ने घरेलू धरती पर 30 टेस्ट मैचों में 21 जीत हासिल की थी। कोहली 35 जीत के साथ पहले ही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।

धोनी की अगुवाई में भारत ने कुल 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। उनके बाद सौरव गांगुली (21 जीत) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (14 जीत) का नंबर आता है।

भाषा पंत नमिता

नमिता