वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे कोहली? टेस्ट से चोटिल रोहित बाहर, अब BCCI ने कही ये बात

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के एकदिवसीय चरण से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2021 / 05:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Kohli on one day series : नयी दिल्ली,  (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के एकदिवसीय चरण से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला में भारत की अगुआई करेंगे। टेस्ट श्रृंखला केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी। इसके बाद 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: महिला टीचर शेयर कर बैठी खुद का न्यूड वीडियो.. छात्रों सहित कई लोगों ने देखा.. हटाईं गई टीचर

उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘कोहली ने एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वह चोटिल हो जाता है तो फिर अलग बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज की स्थिति के अनुसार वह 19, 21 और 23 जनवरी को होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में खेलेगा।

यह भी पढ़ें:  घटना नहीं ‘पूर्व नियोजित साजिश’ थी लखीमपुर खीरी की घटना, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा

अधिकारी ने कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे जिसमें खिलाड़ी और अधिकारी यात्रा करेंगे।

सूत्र ने कहा, ‘‘कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेगा। लेकिन हां, अगर टेस्ट श्रृंखला के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान महसूस करता है और ब्रेक चाहता है तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेगा जो चयन समिति के समंवयक हैं।’’

मौजूदा अटकलों का एक कारण यह भी है कि भारत को स्वदेश लौटने पर एक बार फिर तीन हफ्तों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना होगा क्योंकि श्रीलंका की टीम टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने आ रही है।

इस तरह की भी खबरें हैं कि कोहली अपनी बेटी वमिका के पहले जन्मदिन (11 जनवरी) के कारण भी ब्रेक ले सकते हैं। कोहली उस दिन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे होंगे।

कोहली जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काम के बोझ के प्रबंधन की वकालत करते रहे हैं और उनका मानना है कि लंबे समय तक इसका हिस्सा रहना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:    बॉयफ्रेंड ना हो दूर… अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी करती थीं जादू-टोना, फिर हुआ कुछ ऐसा कि टूट गया 8 साल का रिश्ता

पिछले साल कोहली 2020-21 आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पितृत्व अवकाश पर थे और घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेले थे। अब देखना होगा कि क्या कोहली दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक लेते हैं या फिर घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर करने का फैसला करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Instagram से बने लखपति, 15 साल की उम्र में मोहित ने किया कमाल, खड़ी कर ली कंपनी!