कोविड-19 की चपेट में आयी थी लेकिन अब ठीक हूं: सानिया

कोविड-19 की चपेट में आयी थी लेकिन अब ठीक हूं: सानिया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को बताया कि वह इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आयी थी लेकिन अब इससे उबर गयी है।

छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी।

सानिया ने लिखा, ‘‘ एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है। मैं भी कोविड-19 की चपेट में आयी थी। ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं । मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी।।’’

इस 34 साल की खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने खतरनाक वायरस के किसी गंभीर लक्षण का अनुभव नहीं किया, लेकिन उनके लिए इस दौरान बेटे से दूर रहना मुश्किल था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझ में कोई गंभीर लक्षण नहीं आया। लेकिन मैं पृथकवास पर थी और दो साल के बच्चे और परिवार से दूर रहना सबसे मुश्किल था।’’

सानिया ने कहा कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस के चपेट में आ गयी। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह वायरस कोई मजाक नहीं है। मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गयी। अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिए हम सब को कुछ करना चाहिए। मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें। हम इस लड़ाई में साथ हैं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना