Lionel Messi India Tour: फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी का भारत दौरा तय.. PM मोदी, विराट कोहली जैसे दिग्गजों से होगी मुलाक़ात, देखें प्रोग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेसी अपने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से करेंगे, जहां वे दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे बच्चों के लिए विशेष फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित करेंगे, ताकि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और प्रेरणा मिल सके।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 10:18 AM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 10:20 AM IST

Lionel Messi India Tour || FCB Home - Pulselive FILE

HIGHLIGHTS
  • मेसी 12 दिसंबर को कोलकाता दौरे पर आएंगे
  • पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात और चर्चा
  • कोलकाता में बच्चों के लिए फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित होगी

Lionel Messi India Tour: नई दिल्ली: फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है। उनके इस दौरे को लेकर भारत के फ़ुटबाल प्रेमियों में भारी उत्साह है। अक्सर टीवी और मोबाइल में उनके मुकाबले देखने वाली प्रशसंको को ले लिए यह अनोखा अनुभव होगा जब वह इस महान खिलड़ी को अपने सामने पाएंगे।

READ MORE: No Meat Sale Today: आज बेचा मांस-मटन तो खैर नहीं.. सीधे कैंसिल होगा दुकान का लाइसेंस, अफसर घूम-घूमकर लेंगे जायजा!..

बात करे मेसी के टूर प्रोग्राम की तो तीन दिवसीय दौरे पर वह 12 दिसंबर को कोलकाता आएंगे। मेसी जीओएटी टूर आफ इंडिया 2025 कार्यक्रम के तहत आ रहे हैं। कोलकाता के बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। मेसी से सौरव गांगुली और कोहली की भी बातचीत हो सकती है।

पीएम मोदी से मुलाकात

Lionel Messi India Tour:अपने दौरे के आखिर में मेसी प्रधानमंत्री आवास जायेंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। मेसी के आगमन को लेकर पीएमओ के ओर से भी व्यापक तैयारी किये जाने की उम्मीद है। मेसी पीएम से बस्तचीत करते हुए भारत में फुटबॉल खेल के विकास और आने वाले दिनों में बड़े आयोजनों को लेकर चर्चा कर सकते है।

READ ALSO: Krishna Janmashtami 2025: मंदिरों में गूंजा ‘कृष्ण कन्हैया लाल की जय’ का जयकारा, देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें मनमोहक झांकियां

चखेंगे बंगाली फीस का स्वाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेसी अपने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से करेंगे, जहां वे दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे बच्चों के लिए विशेष फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित करेंगे, ताकि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और प्रेरणा मिल सके। 13 दिसंबर की सुबह उनका मीट-एंड-ग्रीट सेशन होगा, जिसके साथ खास फूड और चाय फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यहां मेसी के पसंदीदा अर्जेंटीना की माटे चाय और असम टी का अनोखा फ्यूजन परोसा जाएगा। साथ ही बंगाली फिश और पारंपरिक मिठाइयों का भी स्वाद चखाया जाएगा।

1. लियोनेल मेसी भारत कब आ रहे हैं और किन शहरों का दौरा करेंगे?

लियोनेल मेसी 12 दिसंबर 2025 को अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे।

2. क्या मेसी भारत में किसी विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे?

हाँ, मेसी 'GOAT Tour of India 2025' के तहत भारत आएंगे। कोलकाता में वह बच्चों के लिए फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित करेंगे और एक खास फूड व चाय फेस्टिवल में भी भाग लेंगे।

3. क्या मेसी की भारत में प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी?

हाँ, अपने दौरे के अंतिम दिन लियोनेल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे भारत में फुटबॉल के विकास और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों पर चर्चा कर सकते हैं।