T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

इसी महीने बांग्लादेश शारजाह में यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलेगा। इस सीरीज में कुछ मैच होंगे। इसके बाद बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगा। इसी साल के अगस्त में भारत का बांग्लादेश दौरा प्रस्तावित है।

T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

Bangladesh cricket team || Bangladesh cricket Board File

Modified Date: May 5, 2025 / 07:13 am IST
Published Date: May 5, 2025 7:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • लिटन दास बने बांग्लादेश टी-20 टीम के नए कप्तान, विश्वकप 2026 में करेंगे नेतृत्व।
  • मुस्ताफिजुर, तोहिद हृदोय समेत पांच खिलाड़ियों की टी-20 टीम में वापसी हुई।
  • बांग्लादेश खेलेगा पाकिस्तान, यूएई और भारत के खिलाफ आगामी टी-20 मुकाबले।

Litton Das is the new T20 captain of Bangladesh cricket team: ढाका: क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट टी-20 का विश्वकप अगले साल खेला जाएगा, लेकिन इसकी तैयारी में अभी से टीमें जुट गई हैं। बात करें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तो इस बार टीम की कमान नए हाथों में होगी। बीसीबी ने टी-20 फॉर्मेट के लिए धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास को कप्तान चुना है। वे द्विपक्षीय सीरीज के साथ ही अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप में भी टीम का नेतृत्व करेंगे। बीसीबी ने इसकी जानकारी मीडिया में दी है। फिलहाल आने वाले दिनों में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

लिटन दास बने बांग्लादेश के नए कप्तान

Read More: अर्शदीप के तीन विकेट, प्रभसिमरन का अर्धशतक, पंजाब किंग्स जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

पांच खिलाड़ियों की वापसी

बांग्लादेश की टी-20 टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। नजमुल शान्तो का नाम भी टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चोट के कारण बाहर रहने वाले तोहिद हृदोय को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम का नाम भी है।

 ⁠

कैसा है लिटन दास का प्रदर्शन?

Litton Das is the new T20 captain of Bangladesh cricket team: लिटन दास फिलहाल बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को संकट से उबारा है। बात उनके टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन की करें तो वह बांग्लादेश के लिए कई मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने बेहतर औसत से रन बनाए हैं। उनके खाते में एक भी शतक नहीं है लेकिन कई अहम मुकाबलों में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Read Also: PM मोदी ने आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की सराहना की, खेलो इंडिया युवा खेलों का किया उद्घाटन

बांग्लादेश के मुकाबले

इसी महीने बांग्लादेश शारजाह में यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलेगा। इस सीरीज में कुछ मैच होंगे। इसके बाद बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगा। इसी साल के अगस्त में भारत का बांग्लादेश दौरा प्रस्तावित है। इस श्रृंखला में वनडे और टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown