Mary Kom divorce: मैरीकॉम ने तलाक पर की खुलकर बात, कहा मैं एक दु:स्वप्न से गुजरी हूं, मुझे बख्श दीजिए

Mary Kom opens up on divorce: मैरीकॉम ने तलाक पर खुलकर बात की, कहा मैं एक दु:स्वप्न से गुजरी हूं, मुझे बख्श दीजिए

Mary Kom divorce: मैरीकॉम ने तलाक पर की खुलकर बात, कहा मैं एक दु:स्वप्न से गुजरी हूं, मुझे बख्श दीजिए

Mary Kom opens up on divorce, image source: PTI

Modified Date: January 10, 2026 / 11:03 pm IST
Published Date: January 10, 2026 9:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैं अब अपने पति ऑनलर से अलग हो चुकी हूं : मैरीकॉम 
  • सुलह के कई असफल प्रयासों के बाद तलाक लिया
  • करोड़ों की धोखाधड़ी हुई, मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे
  • मुझे बख्श दो, मुझे बदनाम करना बंद कर दो

Delhi News: ‘‘मैंने जो कुछ भी हासिल किया, उसका क्या मतलब है।‘‘ भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने पीटीआई से अपने जीवन के ‘‘सबसे अंधकारमय दौर’’ के बारे में बात करते हुए यह सवाल उठाया, जिसमें तलाक (Mary Kom divorce) का असहनीय दर्द, दिवालियापन के कगार पर पहुंचना और भावनात्मक रूप से काफी कमजोर पड़ना शामिल था। (Mary Kom opens up on divorce) छह बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, विश्व स्तर पर कई अन्य खिताब जीतने और कई सम्मान पाने वाली 43 वर्षीय मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने अपनी बात सबके सामने रखने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सोशल मीडिया और समाचार रिपोर्टों में ‘‘अपमानजनक बातें हद से ज्यादा बढ़ गई हैं’’, जिनमें उनकी स्थिति का ‘‘मजाक’’ उड़ाया जा रहा है।

मैं अब अपने पति ऑनलर से अलग हो चुकी हूं : मैरीकॉम

भारतीय ओलंपिक संघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अहमदाबाद गई मैरीकॉम ने पीटीआई को टेलीफोन पर दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘‘जिन लोगों को मेरे साथ हुई घटनाओं के बारे में कुछ भी पता नहीं है, वे मुझे लालची कह रहे हैं। हां, मैं अब अपने पति ऑनलर से अलग हो चुकी हूं और इसको दो साल से भी अधिक समय हो गया है।’’ (Mary Kom opens up on divorce) मैरीकॉम और उनके साथी मणिपुरी ऑनलर की शादी दो दशकों से अधिक समय तक चली और 2023 में उनके तलाक ने परिवार और परिचितों को चौंका दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मैं खेल रही थी और मेरी वित्तीय स्थिति में मेरा बहुत कम दखल था, तब तक सब ठीक चल रहा था। लेकिन 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जब मुझे चोट लगी तब मुझे अहसास हुआ कि मैं झूठ की जिंदगी जी रही थी।’’

सुलह के कई असफल प्रयासों के बाद तलाक लिया

मैरीकॉम ने कहा, ‘‘मैं कई महीनों तक बिस्तर पर पड़ी रही। उसके बाद मुझे चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी। तब मुझे अहसास हुआ कि जिस आदमी पर मैंने भरोसा किया था, वह वैसा नहीं था जैसा मैंने उसे समझा था। मैं नहीं चाहती थी कि यह दुनिया के सामने तमाशा बने, इसलिए हमारे बीच सुलह के कई असफल प्रयासों के बाद मैंने तलाक ले लिया।’’ (Mary Kom opens up on divorce) उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने परिवार और उनके परिवार को बताया कि ऐसा लंबे समय तक नहीं चल सकता और वे समझ गए। मुझे उम्मीद थी कि यह मामला निजी रहेगा, लेकिन पिछले एक साल से मुझे बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है। मैंने सोचा था कि मैं कोई जवाब नहीं दूंगी, लेकिन मेरी चुप्पी को गलत समझा जाने लगा और हमले बढ़ते चले गए।’’

 ⁠

करोड़ों की धोखाधड़ी हुई

फरीदाबाद में रहने वाली पूर्व राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन पर से अपना कब्जा खो दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह लगातार कर्ज लेता रहा, मेरी संपत्ति को गिरवी रखता रहा जिसे उसने अपने नाम पर ट्रांसफर कर दिया था। उसने चुराचंदपुर के स्थानीय लोगों से पैसे उधार लिए थे और उनसे वसूली के लिए उन्होंने भूमिगत गिरोहों के जरिए जमीन पर कब्जा कर लिया है।’’ (Mary Kom opens up on divorce) इस संबंध में जब ऑनलर से संपर्क किया गया तो उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह ‘‘किसी भी गलत काम में शामिल नहीं रहे हैं।’’ मैरीकॉम ने मीडिया में बदनामी का शिकार होने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की।

मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी खबरें आ रही हैं जिनमें मुझे लालची बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि मैंने उन्हें चुनाव (मणिपुर में 2022 के चुनाव) लड़ने के लिए मजबूर किया। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जो बातें सिर्फ मेरे और उनके बीच हुई थीं, उन्हें टैब्लॉयड अखबारों में छापा जा रहा है ताकि मुझे खलनायक के रूप में पेश किया जा सके। (Mary Kom opens up on divorce) मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मुझे किसी न किसी समय पर प्रतिक्रिया देनी ही थी।’’

मुझे बख्श दो, मुझे बदनाम करना बंद कर दो

मैरीकॉम ने कहा, ‘‘मेरी उपलब्धियों का क्या फायदा? क्या लाभ? मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं। मेरे पास शोक मनाने का भी समय नहीं है, क्योंकि मुझे चार बच्चों की देखभाल करनी है, मेरे माता-पिता मुझ पर निर्भर हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की है और न ही मेरी ऐसी कोई मंशा है। बस मुझे अकेला छोड़ दो, मुझे बख्श दो, मुझे बदनाम करना बंद कर दो।’’ मैरीकॉम के तीन बेटे हैं, जिनमें जुड़वां बेटे शामिल हैं। उनकी एक बेटी भी है जो सबसे छोटी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com