भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का स्कोर |

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का स्कोर

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का स्कोर

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 03:09 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 3:09 pm IST

कोलंबो, 11 मई (भाषा) भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को यहां खेले गए एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पारी:

प्रतिका रावल का वत्सला बो रनवीरा 30

स्मृति मंधाना का समरविक्रमा बो विहंगा 116

हरलीन दोओल का एवं बो विहंगा 47

हरमनप्रीत कौर का मदारा बो सुगंधिका 41

जेमिता रोड्रिग्स का सिल्वा बो सुगंधिका 44

रिचा घोष का स्थानापन्न (एच करुणारत्ने) बो मदारा 08

अमनजोत कौर का स्थानापन्न (एच करुणारत्ने) बो मदारा 18

दीप्ति शर्मा नाबाद 20

क्रांति गौड़ नाबाद 00

अतिरिक्त : 18

कुल योग: 50 ओवर में सात विकेट पर: 342 रन

विकेट पतन: 1-70, 2-190, 3-219, 4-267, 5-294, 6-304, 7-341

गेंदबाजी:

मालकी मदारा 10-0-74-2

देवमी विहंगा 10-0-69-2

सुगंधिका कुमारी 10-0-59-2

इनोका रनवीरा 10-0-62-1

चमारी अथापथु 8-0-61-0

पियूमि वत्सला 2-0-17-0

जारी भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)